राज्यसभा की ख़ाली हो रही एक सीट पर 27 फ़रवरी को होगा मतदान , आठ फ़रवरी को जारी होगा नोटिफिकेशन !

देहरादून

उत्तराखंड में तीन राज्यसभा की सीट हैं इन्हीं एक सीट पर भाजपा के वरिष्ठ नेता राज्यसभा सांसद अनिल बलूनी का दोअप्रैल को कार्यकाल समाप्त हो रहा है

उससे पहले ही केंद्रीय निर्वाचन की और से नए राज्य सभा सदस्य के चुनाव हेतु निर्वाचन प्रक्रिया शुरू कर दी गई है  मुख्य निर्वाचन अधिकारी उत्तराखंड की ओर से विज्ञप्ति जारी कर बताया गया है कि आठ फ़रवरी को राज्य सभा सदस्य चुनाव हेतु नोटिफिकेशन जारी होगा और 27 फ़रवरी को राज्य सभा सदस्य हेतु मतदान होगा 27 फ़रवरी को ही मतगणना की जाएगी

ख़ाली हो रही इस एक राज्यसभा सीट के लिए भाजपा के कई बड़े चेहरे दौड़ में हैं राजनीतिक जानकार मानते हैं कि 1 बार फिर से अनिल बलूनी को राज्यसभा भेजा जा सकता है या फिर BJP किसी और बड़े चेहरों को भी राज्यसभा भेज सकती है क्योंकि उत्तराखंड में भाजपा अक्सर चौंकाने वाले निर्णय लेती रही है

See also  सीएम धामी ने दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के दिए निर्देश, परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा बसों का प्रबंधन

8 फ़रवरी को राज्यसभा सीट के लिए नोटिफिकेशन होगा जारी

15 फ़रवरी राज्यसभा के लिए नामांकन दाख़िल करने की अंतिम तिथि 

16 फ़रवरी को होगी नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी

20 फ़रवरी नामांकन वापस लेने की अंतिम तिथि

27 फ़रवरी को होगा राज्य सभा के लिए मतदान

27 फ़रवरी को ही होगी मतगणना