उत्तराखंड लोक सेवा आयोग ने 526 पदों पर निकाली भर्ती, नोटिफिकेशन जारी

हरिद्वार : लोक सेवा आयोग ने बड़ा अपडेट का नोटिफिकेशन जारी किया है। प्रवक्ता, राजकीय पॉलीटेक्निक एवं सहायक शोध अधिकारी, लोक निर्माण विभाग (समूह ‘ख’) परीक्षा-2024 के अंतर्गत् सीधी भर्ती के रिक्त 526 पदों पर चयन हेतु दिनांक 23.07.2024 को विज्ञापन प्रकाशित किया गया था। उक्त विज्ञापन के सम्बन्ध में उच्च न्यायालय, नैनीताल में योजित रिट याचिका सं.-593 ऑफ 2024 में पारित आदेश दिनांक 26.09.2024 के अनुपालन में ऐसे समस्त अभ्यर्थी जो पूर्व में प्रश्नगत विज्ञापन के सापेक्ष ऑनलाइन आवेदन किये जाने से वंचित रह गये है, को दो सप्ताह का अवसर प्रदान किये जाने हेतु आयोग की वेबसाइट पर लिंक उपलब्ध कराया गया है। 

See also  मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति

जरूरी डेट्स 

  • ऑनलाइन आवेदन करने की तिथि : 27 सितम्बर, 2024.
  • ऑनलाइन आवेदन करने की अन्तिम तिथि : 10 अक्टूबर, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक).
  • आवेदन शुल्क – Net Banking/Debit Card/Credit Card/:
  • 10 अक्टूबर, 2024 (रात्रि 11:59:59 बजे तक) UPI द्वारा जमा करने की अन्तिम तिथि.

You may have missed