UKD ने 4 लोकसभा सीट पर उम्मीदवारों के नाम का किया ऐलान, पढ़िए किस सीट से पर कौन..

देहरादून। उत्तराखंड क्रांति दल नें 4 लोकसभा प्रत्याशियों की घोषणा कर दी ही। 1- गढ़वाल लोकसभा – आशुतोष नेगी, 2- हरिद्वार लोकसभा – मोहन असवाल, 3- नैनीताल लोकसभा से – शिव सिंह रावत (पूर्व सैनिक) 4-अल्मोड़ा लोकसभा – अर्जुन देव की घोषणा दल के केंद्रीय अध्यक्ष पूरण सिंह कठैत जी नें की।

प्रेस को सम्बोधित करते हुए कठैत ने कहा कि उत्तराखंड क्रांति दल लोकसभा चुनाव -2024 दमदार तरीके से लड़ेगा। दल राज्य के स्थानीय मुद्दों को लेकर जनता के बीच जायेगा। जिसमें रोजगार, पलायन, मूल निवास, भू कानून के साथ परिजोजनाओं में राज्य का 70 %हिस्सेदारी जिसमें टिहरी बांध परियोजना विशेष रूप से शामिल हैं।

See also  मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति

इस अवसर पर त्रिवेंद्र सिंह पंवार, महेन्द्र सिंह रावत, विजयन्त सिंह निजवाला मनोरथ प्रसाद ध्यानी, सुनील कोटनाला, विजय बौडाई, समीर मुंडेपी तथा प्रेस वार्ता में गढ़वाल लोकसभा के प्रत्याशी आशुतोष नेगी, हरिद्वार लोकसभा के प्रत्याशी मोहन सिंह असवाल भी उपस्थित रहे।

You may have missed