ग्रामीण क्षेत्रों के जनप्रतिनिधि मण्डल ने पंचायत संगठन प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप भट्ट की अगुवाई में मुख्यमंत्री को सौंपा ज्ञापन ।

देहरादून /

जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर प्रदीप भट्ट की अगुवाई में ग्रामीण क्षेत्रों से चुने हुए जनप्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से मिलकर अपनी मांगो को लेकर एक ज्ञापन सौंपा जनप्रतिनिधियों में ,प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत संगठनों के पदाधिकारियों ने की मुख्यमंत्री एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल माहराज से मुलाकात कर यह ज्ञापन दिया 

मुख्यमंत्री को दिए हुए ज्ञापन में डॉक्टर प्रदीप भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया की उत्तराखंड के ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत एवं जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्षों ने पंचायतों का कार्यकाल बढाने, जिला पंचायत अध्यक्ष एवं ब्लॉक प्रमुख का चुनाव प्रत्यक्ष रूप से जनता द्वारा किये जाने, जिला योजना के बजट मेंबृद्धि करने, प्रधानों, क्षेत्र पंचायतों एवं जिला पंचायतों को पेंशन दिए जाने समेत कई  अहम मुद्दों पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं पंचायतीराज मंत्री सतपाल महाराज से मुलाकात कर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है

See also  पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट

प्रतिनिधिमंडल में जिला पंचायत संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉo प्रदीप भट्ट, ग्राम प्रधान संगठन के प्रदेश अध्यक्ष भास्करसम्मल, क्षेत्र पंचायत प्रमुख संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉo दर्शन सिंह दानू, जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया, ब्लॉक प्रमुख कालसी मठोर सिंह चौहान, ब्लॉक प्रमुख भटवाड़ी विनीता रावत, ब्लॉक प्रमुख मोरी बच्चन पंवार, जिलापंचायत सदस्य धन सिंह रावत, ग्राम प्रधान गोवर्धन प्रसाद, ग्राम प्रधान कुंडल महर, समेत कई पंचायत प्रतिनिधि मोजूदरहे