*देहरादून / राव आरिज जमींदार
देहरादून के रिलायंस ज्वैलर् शोरूम में हुई करोड़ों की लूट का मास्टरमाइंड अब दून पुलिस के सामने अपने गुनाह के सारे राज उगलेगा , लूट कांड से उत्तराखंड में हड़कंप मचाने वाले मुख्य मास्टरमाइंड को देहरादून पुलिस बिहार से तीन दिन की ट्रांजिटरिमांड पर लायी है
राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर 2023 के दिन देहरादून में डकैती की बड़ी घटना को अंजाम देने वाले डकैतों की पुलिस लगातार खोजबीन में जुटी थी, राजधानी दून के रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में दिनदहाड़े 20 करोड़ की डकैती के मामले में पुलिस ने पूर्व में कई गिरफ्तारियां भी की थी, लेकिन बिहार की जेल में बैठा इस लूटकांड का सबसे बड़ा मास्टरमाइंड शशांक दून पुलिस के लिए सबसे बड़ी चुनौती बना था यही वो मास्टरमाइंड था जो उस लूट कांड के सभी आरोपियों को जानता है और इस घटना को अन्जाम देने में मुख्य भूमिका में था देहरादून पुलिस कप्तान अजीत सिंह के प्रयासों के बाद अब रिलायंस ज्वैलरी शोरूम लूट प्रकरण में देहरादून पुलिस ने मास्टरमाइंड शशांक को पटना से 3 दिन की ट्रांजिट रिमांडपर लेकर आई है।
इस संबंध में एसएसपी देहरादून अजय सिंह ने बताया कि लूट की घटना की जब तस्दीक की गई तो मालूम हुआ कीविभिन्न प्रांतो में इस तरह की घटनाओं को अंजाम दिया गया।
इसके बाद साक्ष्यों के आधार पर कड़ियां जोड़ते हुए पुलिस ने 10 सदस्य जो सीधे घटना से जुड़े थे उनको गिरफ्तारकिया। इसके साथ ही इन सब का मास्टरमाइंड शशांक जो पटना जेल से बंद होने के बावजूद पूरे लूट की घटना कोअंजाम दे रहा था, उसको तीन दिन की ट्रांजिट रिमांड पर देहरादून लाया गया जिससे पूछताछ कर पुलिस इस लूटकांड के कई राज खोलने में कामयाबी पा सकती है
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा