Screenshot

दून विहार कॉलोनी सोसाइटी का आरोप, होटल मालिक ने फुटपाथ पर रख दिया विद्युत ट्रांसफॉर्मर , सोसायटी ने जताई आपत्ति !

देहरादून-22-4-2025 / ब्यूरो रिपोर्ट /

विद्युत विभाग का जाखन में अजब ग़ज़ब कारनामा सामने आया है जहाँ होटल में विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफॉर्मर को नियमों के खिलाफ़ रख दिया गया ,

जाखन स्थित एक होटल के बाहर विद्युत सप्लाई के लिए रक्खा जा रहा ट्रांसफॉर्मर ख़तरा बन सकता है दून विहार सोसायटी के बुजुर्गों ने नियमों के विरुद्ध रखे गये विद्युत ट्रांसफॉर्मर को लेकर आपत्ति जतायी है 

सोसाइटी ने प्रेस नोट जारी कर आरोप लगाया कि दून विहार मे UPCL उत्तराखंड राजपुर द्वारा आवासीय नक्से पर बना 40 कमरों के होटलपर सडक पर st कनेक्शन का ट्रांसफार्मर ज़मीन पर रख दिया गया,

See also  मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन

जिसमे सभी नियमो को ताक पर रख कर बिजली विभाग द्वारा लोगो की जिंदगी से खिलवाड़ किया जा रहा है  जबकि कोई प्राइवेट सस्थान ज़ब st कनेक्शन अप्लाई करता है तो वह अपनी भूमि पर ट्रांसफार्मर लगवाता है

जबकि सडक के फुटपाथ पर ट्रांसफार्मर रख दिया दून विहार कॉलोनी  सोसाइटी के लोगो ने Exn upcl को पत्र देकर शिकायत की थी विद्युत विभाग की ओर से कार्रवाई का आश्वासन भी दिया गया था

लेकिन बिजली विभाग के अधिकारियों की ओर से कोई उचित कार्रवाई नहीं की गई सोसाइटी की आपत्ति के बाद विद्युत विभाग के अधिकारी  SDO एवं JE मौक़े पर पहुँचे थे

See also  मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति

विद्युत विभाग के अधिकारियों का कहना था कि ट्रांसफॉर्मर के लिए संपत्ति मालिक ने विभाग से NOC ली है वह तो सिर्फ़ अपना कार्य करने के लिए आए हैं अगर नियमों के विरुद्ध कुछ होगा तो विभाग द्वारा उचित कार्रवाई की जाएगी,

इस दौरान फुटपाथ पर ट्रांसफार्मर लगाने का विरोध कर रहे सोसायटी के सदस्यों की बिजली विभाग के अधिकारियो से तीखी नोक झोंक हुई इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हो रहा है 

दरअसल विद्युत सप्लाई के लिए ट्रांसफॉर्मर तीन मीटर से दस मीटर की ऊँचाई पर लगाया जाता है ताकि किसी तरह का कोई खतरा ना हो 

See also  मुख्यमंत्री ने किया 550 करोड़ की योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास, जनपद हरिद्वार के चहुंमुखी विकास हेतु मुख्यमंत्री ने की 13 घोषणाएं

लेकिन लगाए जा रहे ट्रांसफॉर्मर की ऊँचाई नियम अनुसार नहीं है सोसायटी का आरोप है की विभाग के अधिकारी लोगो को सिर्फ गोल गोल जवाब देते रहे हैं

विरोध कर रहे सोसाइटी सदस्यों का पक्ष रखने के लिए जाखन के पार्षद पति संजय नौटियाल भी मौक़े पर मौजूद रहे साथ ही समिति अध्यक्ष प्रेम चन्द्र  महासचिव अरुण शर्मा एवं  सोसाइटी के समस्त पदाधिकारी शामिल थे ।

You may have missed