दून हेडलाइंस /देहरादून/
नया साल शुरू होते ही कांग्रेस नेता बेहद सक्रिय दिखाई दे रहे हैं क्योंकि इसी वर्ष में लोक सभा चुनाव भी दस्तक दे रहे हैं पार्टी को मज़बूत करने के लिए अब कांग्रेस के केंद्रीय नेतृत्व वाले नेता लगातार उत्तराखंड के दौरे पर रहेंगे जिसको लेकर पार्टी नेता अपने स्तर पर स्वागत की तैयारियों में जुटे हैं , कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का सबसे खास दौरा माना जा रहा है कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का 28 जनवरी को उत्तराखंड दौरा प्रस्तावित है उनके दौरे को लेकर पार्टी की ओर से तमाम तैयारियां की जा रही हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने कहा कि 26 जनवरी को पार्टी के स्क्रीनिंग कमेटी के चैयरमैन भक्तचरण दास आ रहे हैं। 27 जनवरी को कांग्रेस मेनिफेस्टो कमेटी की बैठक हो रही है कमेटी के केंद्रीय नेता आ रहे हैं। वहीं 28 जनवरी को पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष खड़गे आ रहे हैं। देखा जाए तो इस माह कांग्रेस खुद को मज़बूत करने में कोई कोर कसर बाक़ी नहीं छोड़ना चाहती है ताकि आने वाले लोकसभा चुनाव में पार्टी बहुत बेहतर प्रदर्शन कर सके ।
More Stories
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
उत्तराखण्ड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब