राव शफात अली /देहरादून
राज्य को भ्रष्टाचार मुक्त करने के लिए धामी सरकार सख्त कार्रवाई कर रही है सबसे नामी सरकार सत्ता में आयी है तब से भ्रष्टाचार पर लगाम लगनी शुरू हो गई है अपनी गहरी जड़ें जमा चुके भ्रष्टाचारी अब सलाखों के पीछे जा रहे हैं इस वर्ष की अगर बात करें तो महज़ दिन के भीतर भीतर चार बड़े भ्रष्टाचार के मामलों में धामी सरकार में बड़ी कार्रवाई की है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का लक्ष्य है कि 2025 तक उत्तराखंड को सबसे अग्रणी राज्यों में शामिल करना है और इसके लिए जनहित के कार्यों के साथ साथ भ्रष्टाचार को भी ख़त्म करना राज्य सरकार की सबसे पहली प्राथमिकता है
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के “भ्रष्टाचार मुक्त उत्तराखण्ड” के संकल्प को लेकर विजिलेंस ने बड़ी कार्रवाई की है।
उत्तराखण्ड विजिलेंस के देहरादून सेक्टर ने पुलिस दरोगा और पीआरडी जवान के ख़िलाफ़ ₹30 हज़ार घूस लेने पर भ्रष्टाचार अधिनियम में मुक़दमा दर्ज किया है। इस बड़ी कार्रवाई में पीआरडी जवान को मौक़े पर गिरफ़्तार कर दिया गया है जबकि दरोग़ा पर विधिक कार्रवाई की जा रही है।
वर्ष 2024 में यह बीते 10 दिनों में चौथी बड़ी कार्रवाई है।इससे पूर्व हल्द्वानी सेक्टर के ऊधमसिंह नगर में कड़ी कार्रवाई करते हुए 9 जनवरी को RTO रुद्रपुर दफ़्तर में प्राशासनिक अधिकारी को घूस लेते रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया। इसके साथ ही बीते 5 जनवरी को काशीपुर ब्लॉक में तैनात मनरेगा जेई एवं सिडकुल सितारगंज में तैनात सहायक लेखाकार को घूस लेते हुए रंगे हाथ गिरफ़्तार किया गया।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी ने विजिलेंस को भ्रष्टाचार के ख़िलाफ़ मिशन मोड में काम करने के निर्देश दिए थे परिणाम स्वरूप बीते दस दिनों में 4 बड़ी कार्रवाई की जा चुकी है।
More Stories
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
उत्तराखण्ड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब