सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने गैरसैंण पहुंचकर पेयजल योजनाओं का किया निरीक्षण, ग्रामीणों संग किया संवाद |

चमोली 13 नवंबर,2024

सचिव  शैलेश बगोली धरातल पर सरकारी योजनाओं को पूरा कराने के लिए जाने जाते हैं जनता तक योजनाएं पहुंचे इसके लिए वह खुद क्षेत्रों का दौरा कर जनता से संवाद कर जानकारी भी लेते हैं

सचिव पेयजल शैलेश बगोली ने बुधवार को विकासखण्ड गैरसैंण की सारेग्वाड पेयजल योजना एवं भैंसवाडासैंण पेयजल योजना का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ग्रामीणों के साथ संवाद किया गया। ग्रामीणों द्वारा सभी घरों में कनेक्शन एवं पेयजल सुचारू बताया गया।

सचिव  शैलेश बगोली ने ग्राम समिति से एक फिटर नियुक्त कर योजना को हस्तान्तरित करने के साथ ही रख-रखाव करने हेतु प्रेरित किया। निरीक्षण के दौरान पेयजल निगम के मुख्य अभियन्ता (गढ़०), अधीक्षण अभिन्ता, निर्माण मण्डल, गोपेश्वर एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारी एवं ब्लाक प्रमुख गैरसैंण शशि सौरियाल एवं ग्राम प्रधान, सारेग्वाड़ शिबुली देवी मौजूद थे।

See also  मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा