Screenshot

बॉबी पंवार पर वरिष्ठ IAS के साथ दुर्व्यवहार व जान से मारने की धमकी के लगे आरोप, पुलिस ने दर्ज किया मुकद्दमा !

देहरादून – 6 नवम्बर 2024 / राव शफात अली/ 

उत्तराखंड सचिवालय में आज हंगामे का माहौल रहा दरअसल आरोप है कि बॉबी पंवार नामक युवक ने सचिवालय में सचिव उत्तराखंड शासन वरिष्ठ  आईएएस आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता व सरकारी काम में बाधा डालते हुए अमर्यादित व्यवहार किया

हालांकि वरिष्ठ IAS आर मीनाक्षी सुंदरम बेहद सरल और सौम्य अधिकारियों के तौर पर जाने जाते हैं 

सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के निजी सचिव की और से पुलिस को घटना की तहरीर दी गई है

जिसमें आरोप है कि बॉबी पवार अपने दो साथियों के साथ सचिवालय में सचिव उत्तराखंड शासन आर मीनाक्षी सुंदरम से मिलने के लिए पहुँचे थे

See also  मुख्यमंत्री ने किया 188.07 करोड़ की 74 योजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास

आर मीनाक्षी सुंदरम ने उक्त व्यक्तियों को अपने दफ़्तर में सम्मान से मिलने के लिए बुलाया

लेकिन इसी दौरान बॉबी पवार ने अपने साथियों के साथ मिलकर सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ अभद्रता और दुर्व्यवहार किया यही नहीं आरोप इससे भी ज़्यादा गंभीर है तहरीर में बताया गया है कि इस दौरान बॉबी पवार ने सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के साथ धक्का मुक्की की और जान से मारने की धमकी भी दी इस घटना के बाद सचिव आर मीनाक्षी सुंदरम के वरिष्ठ निजी सचिव कपिल कुमार की ओर से SSP देहरादून को तहरीर दी गई पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए मुकदमा दर्ज किया है

See also  38वें राष्ट्रीय खेलों का होगा ऐतहासिक और भव्य आयोजन : रेखा आर्या

देहरादून SSP दफ़्तर  से मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली नगर में कपिल कुमार, वरिष्ठ निजी सचिव उत्तराखंडशासन द्वारा कोतवाली नगर में लिखित तहरीर दी गई की विश्वकर्मा भवन के कार्यालय कक्ष में बॉबी पंवार नाम केव्यक्ति द्वारा अपने 02 अन्य साथियों के साथ सचिव आवास महोदय उनके स्टाफ के साथ दुर्व्यवहार करते हुएगालीगलौच की गई तथा उन्हे डराते धमकाते हुए उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई एवं सरकारी कार्य मे बाधाडाली गई। उक्त लिखित तहरीर के आधार पर थाना कोतवाली नगर मेंमुकदमां अपराध संख्या 475/24 धारा115(2), 352,351(3), 121(1), 132,221 के तहत अभियोग पंजीकृत किया जा रहा है।

See also  रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम व पुरस्कार वितरण के साथ संपन्न हुआ पोखरी मेला

घटना के आरोपी बॉबी पंवार ने बेरोज़गार युवा आंदोलन के दौरान सुर्खियां बटोरी थी उसके  बाद राजनीति के दरवाजे तक पहुंच कर  टिहरी लोक सभा से निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर 2024 लोकसभा चुनाव लडा था लोकसभा चुनाव में बॉबी पंवार को करारी हार का सामना करना पड़ा था !