दूसरे दिन भी बरकरार रहा ‘लम्हे-2025’ का खुमार! आईएमएस यूनिसन यूनिवर्सिटी के इंटर-यूनिवर्सिटी कल्चरल फेस्ट के दूसरे दिन का रंगारंग समापन

देहरादून: आईएमएस यूनिवर्सिटी, देहरादून में आयोजित वार्षिक टेक्नो-मैनेजमेंट फेस्ट ‘लम्हे 2025’ का दूसरा दिन भी नवाचार, प्रतिस्पर्धा और सांस्कृतिक उत्साह से भरपूर रहा। इस दिन विभिन्न संस्थानों के छात्रों ने अपने बहुमुखी प्रतिभा का प्रदर्शन किया ।

टेक्निकल इवेंट्स में छात्रों ने दिखाई प्रतिभा

दिन की शुरुआत मोनोलॉग और वन एक्ट प्ले से हुई, जिसमें 30 से अधिक विश्वविद्यालयों के छात्रों ने हिस्सा लिया। स्कूल ऑफ लॉ द्वारा ‘टर्नकोट’ प्रतियोगिता आयोजित की गई, जहाँ प्रतिभागियों को तुरंत अपना पक्ष बदलना था। स्कूल ऑफ मास कम्युनिकेशन ने आरजे हंट और फोटोग्राफी कॉम्पिटिशन, स्कूल ऑफ हॉस्पिटैलिटी मैनेजमेंट ने प्लेट पेंटिंग और मास्टर ब्लेंडर, तथा क्रिएटिव राइटिंग और ओपन माइक जैसी प्रतियोगिताओं में 500 से अधिक छात्रों ने भाग लिया।

See also  मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री

मैनेजमेंट इवेंट्स में दिखी रणनीतिक क्षमता

मैनेजमेंट के क्षेत्र में, ‘एचआर इनोवेट’ में छात्रों के समझ और कहानी कहने के कौशल को परखा गया। ‘नेशनल बिजनेस हैकाथॉन’ में उभरते उद्यमियों को अपने नवाचारी बिजनेस आइडियाज़ प्रस्तुत करने का मौका मिला। इसके अलावा, ‘केस स्टडी वर्कशॉप’ और एंटरप्रेन्योरियल डिबेट में भी बड़ी संख्या में छात्रों ने हिस्सा लिया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समां

दोपहर के बाद ‘वॉर ऑफ बैंड्स’ का आयोजन किया गया, जहाँ विभिन्न संस्थानों के म्यूजिकल बैंड्स ने शानदार प्रदर्शन किया। शाम को कैंपस सांस्कृतिक उत्साह से गूंज उठा। मशहूर सूफी-बॉलीवुड गायक सलमान ज़मान ने अपने मधुर संगीत से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। उन्होंने सूफी संगीत से लेकर बॉलीवुड के रंगारंग गानों तक का अनूठा संगम पेश किया।

See also  सीएम धामी के निर्देश पर एक और बड़ी कार्रवाई, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने के मामले में मुकदमे दर्ज

इस अवसर पर माननीय वाइस चांसलर डॉ. अनिल सुब्बाराव पैला, रजिस्ट्रार कर्नल प्रणव कुमार, डॉ. विनय राणा (डीएसडब्ल्यू) और सभी स्कूलों के डीन मौजूद रहे।

You may have missed