देहरादून: मौसम विभाग ने अलर्ट जारी किया है। अगले 24 घंटों में अल्मोडा, चमोली, उत्तर काशी, देहरादून, उधमसिंह नगर और चंपावत जिलों अगले 24 घंटे में अलग-अलग स्थानों पर बिजली चमकने के साथ तूफान / तीव्र से बहुत तीव्र बारिश होने की संभावना है।
तात्कालिक अलर्ट के अनुसार नैनीताल जिले के लिए रेड अलर्ट जारी किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार जिले के कुछ हिस्सों में भारी से बहुत बारिश हो सकती है। बागेश्वर जिले के लिए भी भारी से बहुत भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने इन जिलों के लिए सावधानी बरतने के लिए एडवाइजरी भी जारी की है।
तात्कालिक अलर्ट के अनुसार आज हरिद्वार, अल्मोड़ा, चमोली और पिथौरागढ़ जिलों के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। बिजली चमकने और तेज आंधी भी चल सकती है। कहीं-कहीं तेज बौछारें पड़ने का भी अनुमान है। इन जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है।
वहीं, पौड़ी जिले के लिए भी मौसम विभाग की ओर ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जिले में कुछ इलाकों में भारी से बहुत बारिश का अनुमान है। कुछ क्षेत्रों में गर्जना के साथ तेज बारिश का भी अनुमान है। ऐसे में लोगों को सावधान और सतर्क रहने के लिए कहा गया है।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री