बैग में बन्द झाड़ियों में मिली नवजात बच्ची, रक्षक माता पिता ही बने भक्षक, पुलिस ने दर्ज किया मामला ।

देहरादून /

राजधानी देहरादून में इंसानियत को शर्मशार करने वाली घटना सामने आई है मालदेवता क्षेत्र की झाड़ियों में एक नवजात बच्ची बैग में बन्द मिली  पुलिस ने इस  नवजात को  रेस्क्यू कर अस्पताल में भर्ती कराया

दरअसल देहरादून में बेहद हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है दून अस्पताल में जन्मी नवजात बच्ची दो दिन बाद पुलिस को देहरादून के महाराणा प्रताप चौक से मालदेवता के बीच झाड़ियों में एक बैग के अंदर मिली।

जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सी.डब्ल्यू.सी को मामले की रिपोर्ट भेजी। इस बात को लेकर दून अस्पताल के  डॉ. धनंजय डोभाल ने बताया कि 16 जनवरी को बच्ची का जन्म हुआ जो सिंड्रोमिक निकली थी जिसे देखते हुए उसे 17 जनवरी को हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था लेकिन 18 जनवरी को पुलिस ने ऐसी ही एक बच्ची को अस्पताल मेंभर्ती करवाया जिस पर संज्ञान लेते हुए सी.डब्ल्यू.सी को रिपोर्ट भेजी गई। वहीं अपने कुमाऊं भ्रमण से लौटने के बादइस मामले पर सख्त कदम उठाते हुए बाल अधिकार संरक्षण आयोग की अध्यक्ष डॉ. गीता खन्ना ने बताया कि यहसाबित हो गया है कि यह वही बच्ची है और पुलिस द्वारा सारे साक्ष्य इकट्ठा कर के माता पिता पर मुकदमा दर्ज करलिया गया है। साथ ही उन्होंने कहा कि ऐसे माता पिता को बच्ची को रखने का कोई अधिकार नहीं जो जन्म के बाद उसेसड़क पर फेंक दे और अब। अस्पताल से हरी झंडी मिलने के बाद सी.डब्ल्यू.सी ही इस बच्ची के अभिभावक होंगे।

See also  अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार

इस बात को लेकर सीओ रायपुर अभिनय चौधरी का कहना है कि बच्ची के बैग में मिलने के बाद सी.सी.टी.वी फुटेजका अवलोकन करने पर पता चला की बच्ची के मां बाप ने उसे वहां छोड़ दिया था। साथ ही उन्होंने कहा कि बच्ची के मांबाप पर नामजद मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और सी.डब्ल्यू.सी को रिपोर्ट भेजकर वैधानिक कारवाई की जा रही है।