देहरादून /राव शफात अली / 13 जून 2024/
देहरादून की सुद्धोवाला जेल में एक
हास्य कवि सम्मेलन का आयोजन किया गया
विवेकानंद क्लब और जेल प्रशासन ने जेल में बंद कैदियों के लिए यह आयोजन किया था यह कार्यक्रम बुधवार 12 जून की शाम को आयोजित किया गया था
आयोजन में मशहूर कवियों ने समां बांधा संयोजिका मशहूर कवियत्री डॉक्टर रजनी चौहान ने इस आयोजन का संचालन किया
जेल में बंद कैदियों के हास्य मनोरंजन और उनको मुख्यधारा के जीवन से रूबरू कराना इस आयोजन का मक़सद था
ताकि अपराधी आज़ाद जीवन और ख़ुशनुमा माहौल को आत्मसात कर अपराध का रास्ता त्याग मुख्यधारा के जीवन के महत्व को समझ सके
संयोजिका डॉक्टर रजनी चौहान का कहना था कि इस तरह के आयोजन बहुत कम किए जाते हैं यूँ तो कई कार्यक्रम और मंचों पर हास्य कवि और शायर अपनी प्रतिभा को दिखाते हैं
लेकिन ऐसा बहुत कम मौक़ा होता है जब जेल में बंद कैदियों के अपराध बोध को कम करने के लिए ऐसे विशेष कार्यक्रम होते हैं
देहरादून जेल में हास्य कवि सम्मेलन कर अपने परिवारों से दूर रह रहे अपराधियों को कुछ पल के लिए ख़ुशी का एहसास दिलाना था
कार्यक्रम में समाज सेवी रमन त्यागी खेरा डेवलपर्स के चेयरमैन रोहित खेरा भी पहुँचे थे इस कार्यक्रम में गौड़ कंस्ट्रक्शन का विशेष सहयोग रहा ,डीआईजी दधी राम मोर्या , जेलर पवन कोठारी सहित विशिष्ट अतिथि भी मौजूद रहे
डीआईजी (जेल) दधीराम मोर्या ने कार्यक्रम में पहुंचे सम्मानित अतिथियों और कवियों का सम्मान करते हुए उन्हें मेमोरेंडम भेंट किया
जेल परिसर में हुए हास्य कवि सम्मेलन में प्रयागराज से देश की मशहूर कवियत्री प्रीति पांडेय ,
संयोजिका डॉक्टर रजनी चौहान, दिल्ली से कवि डॉक्टर निखिल चौहान “मन” आगरा से कवि एलेश अवस्थी , कवि सुनहरी लाल वर्मा “तुरंत”, व कवि अमन शुक्ला “शशांक”
प्रयागराज से देहरादून कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए पहुँचे थे
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री