देहरादून /
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य सरकार को घेरने के लिए अक्सर मौन उपवास पर बैठते हैं राज्य सरकार को घेरने का हरदा कोई भी मौक़ा नहीं गंवाते ,गणतंत्र दिवस के दिन भी हरीश रावत ने राज्य सरकार को किसानों के मुद्दे पर चेताते हुए अपना मौन उपवास रक्खा उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किसानों के पक्ष में कुछ इस तरह लिखा
#गणतंत्र_दिवस_जिंदाबाद,
हमारा तिरंगा जिंदाबाद
मेरा यह #मौन_उपवास उन संघर्षशील किसानों को समर्पित है जो लोग अपने फसल के उचित मूल्य के जिनमें गन्नापैदा करने वाला #किसान भी सम्मिलित है, जिसकी आशाओं पर राज्य सरकार, जिसमें चाहे उत्तराखंड हो, उत्तर प्रदेशहो, उन्होंने तुषारापात करने का काम किया है। मैं उन किसान भाइयों के साथ अपनी एक जुटता जाहिर करने के लिएयह मौन व्रत उनको समर्पित कर रहा हूं, उनके संघर्ष व परिश्रम को समर्पित कर रहा हूं और गणतंत्र दिवस के मौके परउनको बधाई देते हुए उनसे कहना चाहता हूं कि आप हमारे गणतंत्र की हमारी शान हैं, अभिमान हैं।
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री