पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत हरिद्वार के ऋषिकुल मैदान में दिखाएंगे अपनी राजनीतिक ताक़त, पुत्र को जीत दिलाने के लिए हरदा ने जनता से की भावुक अपील !

देहरादून / राव आरिज़ ज़मीदार

19 अप्रैल को उत्तराखंड मै लोकसभा चुनाव का मतदान होने है जिसको लेकर सभी दलों की पार्टी जीतने के लिए अपना पूरा ज़ोर लगा रही है जनता के बीच जाकर नेता अपना–अपना प्रचार कर रहे है इसी  बीच पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत भी सक्रिय नजर आ रहे है

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने हरिद्वार लोक सभा सीट से कांग्रेस प्रतियाशी अपने पुत्र वीरेंद्र रावत के पक्ष में हरिद्वार संसदीय क्षेत्र की जनता से मार्मिक अपील की है उन्होंने कहा है कि वह अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं के भी कार्यकर्ता है हरिद्वार क्षेत्र की जनता के साथ वो हमेशा कंधे से कंधा मिलाकर रहे उनके हर दुख दर्द को बांटा है

See also  सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण

हरिद्वार क्षेत्रवासियों के कष्ट को अपना कष्ट समझा उनके लिए किसी भी आंदोलन से पीछे नहीं हटे उनके दरवाज़े हमेशा हरिद्वार क्षेत्रवासियों के लिए कार्यकर्ताओं के लिए खुले रहे पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने सोशल मीडिया पर डाली गई अपनी अपील में कहा कि प्रदेश में सभी सीटों पर कांग्रेस को विजयी बनाए और हरिद्वार से उनके पुत्र वीरेंद्र रावत को जनता अपना आशीर्वाद दें

ग़ौरतलब है कि 27 मार्च को वीरेंद्र रावत अपना नामांकन करने पहुंचेंगे  27 मार्च को हरीश रावत ऋषिकुल के मैदान में अपनी राजनीतिक ताक़त को भी दिखाना चाहते हैं