दून में हुआ फैशन शो ,मॉडल्स के मेकअप में मेकअप आर्टिस्ट अनुष्का ने लगाए चार चांद !

16 दिसम्बर 2024/

देहरादून /राहुल सिंह रावत

टीआर फैशन वर्ल्ड की ओर से प्रिंस चौक स्थित स्टारवुड होटल में ला मनियर डिजाइनर रनवे 2024 का रंगारंग आगाज हुआ।

देहरादून की मशहूर मेकअप आर्टिस्ट अनुष्का भी इस कार्यक्रम का ख़ास हिस्सा रहीं अनुष्का के मेकअप ने मॉडल्स के रंग रूप में चार चांद लगा दिए

इस शो में जितनी चर्चा मॉडल्स की रहीं उनसे कहीं ज्यादा चर्चा मेकअप आर्टिस्ट अनुष्का की रहीं

इस फैशन रनवे में देशभर के 12 फैशन डिजाइनर ने अपने परिधानों का प्रदर्शन किया। इस फैशन परेड में लगभग 100 मॉडल्स ने डिजाइनरों द्वारा तैयार किये गए परिधानों को रैंप पर प्रदर्शित कर फैशन का जलवा बिखेरा । फ़ैशन शो में ब्राइडल, इंडियन, और वेस्टर्न ड्रेसज के अलग अलग राउंड हुए।

See also  मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन

शो के साथ ही मिस्टर इंडिया सीनियर सुपर मॉडल कंपीटिशन भी आयोजित हुआ जिसमें 40 साल से ऊपर के मॉडल्स ने प्रतिभाग किया ।
शो के डायरेक्टर ने कहा कि इस शो का मकसद फैशन की दुनियां में हो रहे बदलाव से लोगों को रूबरू कराना है। ताकि लोग नए फैशन के साथ अपने ड्रेसअप को बदल सकें।
इस फैशन रनवे के आयोजक तनवीर अहमद व कोडाएरेक्टर क्यारा शर्मा रहे। शो को जज प्रणय दीक्षित , जया हांडा और अनुप्रिया पंत ने किया।
शो में सेलेब्रिटी गेस्ट मुम्बई से आई एक्ट्रेस आहना शर्मा ,और हरियाणवी एक्टर संकेत उपाध्याय ने भी मॉडल्स के साथ अपने एक्सपीरियंस शेयर किए।

You may have missed