राव शफात अली / देहरादून /
पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के प्रयास से अब चारधाम यात्रा धीरे धीरे सुविधाजनक होती जा रही है
वरिष्ठ आई ए एस सचिन कुर्वे को बेहद गंभीर और बेहतरीन कार्यशैली के लिए जाना जाता है ज़्यादा शासन में इस वक़्त सचिव कुर्वे पर्यटन सचिव की बेहद महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी को संभाल रहे हैं
चारधाम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य सरकार स्तर पर भी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी की गई हैं उसी के मद्देनज़र अब चारधाम यात्रा सरल और सुगम नज़र आ रही है
चारधाम की यात्रा में अधिक श्रद्धालुओं के आने से शुरुआती दौर में कुछ कठिनाइयां आयी थी इसकी वजह थी कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पंजीकरण समय से पहले ही उत्तराखंड में धामों की यात्रा करने के लिए पहुँचे थे जिसकी वजह से दाम में दर्शन के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था
लेकिन अब उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर शासन–प्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर नजर आरहा है। हालांकि चारधाम यात्रा शुरू होते ही अव्यवस्थाओं की खबरें भी सामने आने लगी, लेकिन राज्य सरकारचारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है। प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे नेबताया कि फिलहाल चारधाम यात्रा शांतिपूर्वक चल रही है, हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऑफलाइनरजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई तक बंद कर दी गई है। चारों धामों में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।
चारधाम यात्रा में लगातार आ रही अव्यवस्थाओं की खबरों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि चारधामयात्रा में गढ़वाल कमिश्नर और कुमाऊं कमिश्नर लगातार नजरे बनाए हुए हैं। इसके साथ ही तमाम अधिकारियों कीजिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है, ताकि चारधाम यात्रा सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा