Screenshot

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के प्रयास से मिल रही सफलता,अब सुविधाजनक होने लगी चारधाम यात्रा !

राव शफात अली / देहरादून /

पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे के प्रयास से अब चारधाम यात्रा धीरे धीरे सुविधाजनक होती जा रही है

वरिष्ठ आई ए एस सचिन कुर्वे  को बेहद गंभीर और बेहतरीन कार्यशैली के लिए जाना जाता है ज़्यादा शासन में इस वक़्त सचिव कुर्वे  पर्यटन सचिव की बेहद महत्वपूर्ण ज़िम्मेदारी को संभाल रहे हैं

चारधाम यात्रा को सुविधाजनक बनाने के लिए राज्य सरकार स्तर पर भी महत्वपूर्ण गाइडलाइंस जारी की गई हैं  उसी के मद्देनज़र अब चारधाम यात्रा सरल और सुगम नज़र आ रही है

चारधाम की यात्रा में अधिक श्रद्धालुओं के आने से शुरुआती दौर में कुछ कठिनाइयां आयी थी इसकी वजह थी कि बड़ी संख्या में श्रद्धालु अपने पंजीकरण समय से पहले ही उत्तराखंड में धामों की यात्रा करने के लिए पहुँचे थे जिसकी वजह से दाम में दर्शन के लिए लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा था

See also  मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा

लेकिन अब उत्तराखंड में 10 मई से शुरू हुई चारधाम यात्रा को लेकर शासनप्रशासन लगातार अलर्ट मोड पर नजर रहा है। हालांकि चारधाम यात्रा शुरू होते ही अव्यवस्थाओं की खबरें भी सामने आने लगी, लेकिन राज्य सरकारचारधाम यात्रा की व्यवस्थाओं को सुधारने के लिए मुस्तैदी से काम कर रही है। प्रदेश के पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे नेबताया कि फिलहाल चारधाम यात्रा शांतिपूर्वक चल रही है, हालांकि श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए ऑफलाइनरजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 31 मई तक बंद कर दी गई है। चारों धामों में 6 लाख से ज्यादा श्रद्धालु यात्रा कर चुके हैं।

See also  एमडीडीए का अवैध निर्माण पर शिकंजा, देहरादून-ऋषिकेश में ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

चारधाम यात्रा में लगातार रही अव्यवस्थाओं की खबरों को लेकर पर्यटन सचिव सचिन कुर्वे ने कहा कि चारधामयात्रा में गढ़वाल कमिश्नर और कुमाऊं कमिश्नर लगातार नजरे बनाए हुए हैं। इसके साथ ही तमाम अधिकारियों कीजिम्मेदारी भी सुनिश्चित की गई है, ताकि चारधाम यात्रा सकुशल और शांतिपूर्वक संपन्न हो सके।

You may have missed