सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार व जिलों में विभागीय कार्यों की निगरानी के लिए सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने किया नया प्रयोग शुरू, अब गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल में भी बैठा करेंगे सूचना विभाग के अधिकारी

देहरादून: सूचना विभाग के महानिदेशक बंशीधर तिवारी ने सरकार की योजनाओं के प्रचार प्रसार व जिलों में विभागीय कार्यों की निगरानी के लिए एक नया प्रयोग शुरू किया है।

इसके तहत अब सूचना विभाग के अधिकारी गढ़वाल और कुमाऊं मण्डल में भी बैठा करेंगे। अकसर ये बात सामने आती रही है की देहरादून को छोड़कर अन्य जिलों के विभागीय काम सही समय पर पूरे नही हो पाते हैं और इसी को देखते हुए सूचना महानिदेशक ने अब अधिकारियों को जिम्मेदारी बांट दी है।

साथ ही मुख्यमंत्री के नई दिल्ली भ्रमण के दौरान मीडिया समन्वय एवं प्रचार-प्रसार के कार्यों को प्रभावी ढंग से सम्पादित करने के लिए तीन वरिष्ठ अधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी है।
मुख्यमंत्री द्वारा दिये गये निर्देशों के क्रम में प्रदेश के जनपदों में सूचना विभाग से संबंधित कार्यों के अनुश्रवण हेतु निम्न वरिष्ठ विभागीय अधिकारियों को जनपदों के नोडल अधिकारी के रूप में नामित किया जाता गया है।

See also  सीएम धामी ने दिल्ली मार्ग पर बसों की उपलब्धता बनाए रखने के दिए निर्देश, परिवहन निगम अलर्ट मोड पर कर रहा बसों का प्रबंधन

उपरोक्त अधिकारी सम्बन्धित जनपदों में सूचना विभाग द्वारा राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं / नीतियों के प्रचार-प्रसार के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे कार्यों का पर्यवेक्षण करेंगे तथा स्थानीय मीडिया से समन्वय बनायेंगे। साथ ही सम्बन्धित जिला सूचना अधिकारियों एवं जिला सूचना कार्यालयों के कार्यों का अनुश्रवण करना सुनिश्चित करेंगे। पूर्व में निर्गत आदेशों को आंशिक रूप से संशोधित करते हुए मुख्यमंत्री जी के नई दिल्ली भ्रमण के दौरान मीडिया समन्वय एवं प्रचार-प्रसार के कार्यों को प्रभावी ढंग से सम्पादित करने हेतु निम्नांकित अधिकारियों को चक्रानुक्रम में उक्तानुसार कार्य संपादित करने हेतु नामित किया जाता है:-

अपर निदेशक, आशिष कुमार त्रिपाठी,

See also  पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री भूपेंद्र यादव ने वन अनुसंधान संस्थान, देहरादून में ‘भारत वन स्थिति रिपोर्ट 2023’ का किया विमोचन

संयुक्त निदेशक, के .एस.चौहान,

उप निदेशक, रवि बिजारनियां

यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

कुमाँऊ मण्डल के सभी जनपदों में राज्य सरकार की विकासपरक योजनाओं / नीतियों के प्रचार-प्रसार के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु किये जा रहे कार्यों के पर्यवेक्षण के साथ ही स्थानीय मीडिया से समन्वय हेतु निग्न अधिकारियों को नामित किया जाता हैः-

महानिदेशक, बंशीधर तिवारी

अपर निदेशक, आशिष कुमार त्रिपाठी,

संयुक्त निदेशक, डॉ. नितिन उपाध्याय,

उप निदेशक, रवि बिजारनियां उपरोक्त अधिकारी चक्रीय क्रम में महानिदेशक कार्यालय, हल्द्वानी (नैनीताल) में 15 दिन में एक बार उपस्थित होते हुए उक्तानुसार कार्य सम्पादित करेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होंगे।

See also  मुख्यमंत्री ने दून विश्वविद्यालय में आयोजित गंग धारा-विचारों का अविरल प्रवाह कार्यक्रम में किया प्रतिभाग