राव शफात / 30 जून 2024/
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी केंद्र और राज्य योजनाओं को जनता तक पहुँचाने के लिए दिन रात कार्य में जुटे हैं लेकिन दूसरी तरफ़ सरकार में दायित्व धारी जनता के बीच में कम और सोशल मीडिया में ज़्यादा नज़र आते हैं
उत्तराखंड में दायित्व धारियों की लंबी चौड़ी फ़ौज है लेकिन ये सियासी फौज किसी काम की नज़र नहीं आती सिर्फ़ सोशल मीडिया पर फ़ोटो बाज़ी कर अपना भौकाल टाईट रखती है
अक्सर ऐसा ही होता है जब सरकार में दायित्वधारी बनने के लिए पार्टी के रसूखदार कार्यकर्ता नेता दिल्ली तक चक्कर लगा लगाकर किसी न किसी तरीक़े से राज्य सरकार में दायित्व हासिल कर लेते हैं
लेकिन हालात ये होते हैं कि कुछ दायित्व धारियों को छोड़ दें तो अधिकतर दायित्वधारी सिर्फ़ और सिर्फ़ फ़ोटो बाज़ी में मशग़ूल रहते हैं
दायित्व धारियों की मंशा रहती है कि बस मुख्यमंत्री के साथ उनके आसपास इनकी फ़ोटो खींचती रहे और यह मान्यवर सोशल मीडिया पर इन तस्वीरों को डालते रहे और जनता में बिना कुछ करें इनका भोकाल टाइट होता रहे,
बाक़ी इनके सम्बन्धित मंत्रालय विभागों में कामकाज हो या न हो इससे अधिकतर दायित्व धारियों का कोई लेना देना नहीं होता
हालिया आपदाओं से जुड़ी हुए घटनाओं पर नज़र डालें तो राज्य आपदा परिचालन के उपाध्यक्ष विनय रोहिल्ला आपदा से जुड़ी हुई घटनाओं में जनता के बीच कहीं भी नज़र नहीं आए जबकि इनके पास राज्य आपदा परिचालन के उपाध्यक्ष पद की बड़ी ज़िम्मेदारी है
लेकिन साहब अगर कहीं नज़र आते हैं तो बस मुख्यमंत्री के आस पास फोटो में ही नज़र आते हैं
बाक़ी आपदा से जुड़ी हुई समस्याओं और कठिनाइयों से इनका कोई लेना देना नहीं है वो भी ऐसे वक़्त में जब आपदा विभाग अब मुख्यमंत्री के पास हो और विपक्ष कई सवाल उठा रहा हो,
बहरहाल सुस्त पड़े ऐसे ही दायित्व धारियों के साथ ख़ास बैठक कर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सख़्त नसीहत दी है सीएम धामी ने मुख्य सेवक सदन में उत्तराखण्ड सरकार में विभिन्न विभागों के दायित्वधारियों के साथ बैठक कर प्रदेश के विकास से संबंधित विभिन्न विषयों पर चर्चा की सीएम ने कहा की दायित्वधारी सरकार और जनता के मध्य एक सेतु के रूप में कार्य करते हैं, जनभागीदारी से समृद्धि के संकल्प को साकार करने में आप सभी की महत्वपूर्ण भूमिका है। उपस्थित सभी पदाधिकारियों से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुँचाने हेतु समर्पण भाव से कार्य करने का आह्वान किया
अब मुख्यमंत्री की इस अपील कहा इन दायित्व धारियों पर कोई असर होगा या नहीं होगा यह तो आने वाला वक़्त बताएगा फ़िलहाल तो मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुस्त पड़े दायित्व धारियों के सिस्टम में सख़्ती से चाबी भरने का काम किया है !
More Stories
मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा
मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन
मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री