C.B.S.C बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित, पास होने में छात्राओं ने मारी बाज़ी , पीएम ने दी छात्र छात्राओं को बधाई !

13 मई 2025 / मंगलवार / देहरादून –

CBSE बोर्ड कक्षा 10वीं के रिजल्ट में इस साल 23 लाख 85 हजार 79 स्टूडेंट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से23 लाख 71 हजार 939 स्टूडेंट्स ने एग्जाम दिया और 22 लाख 21 हजार 636 स्टूडेंट्स पास हुए हैं इस साल भी 10वीं रिजल्ट में लड़कियां रहीं आगे

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में इस साल लड़कियों ने बाजी मारी है लड़कियों का पास प्रतिशत 95% और लड़कों कापास प्रतिशत 92.63% रहा है वहीं, ट्रांसजेंडर का रिजल्ट 95 प्रतिशत रहा है

इस साल का कुल पास प्रतिशत 93.66 रहा है. इस साल परिणाम पिछले साल से 0.66 प्रतिशत बेहतर रहा है.

See also  मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को चार वर्ष के कार्यकाल पूर्ण करने पर मंत्री गणेश जोशी ने दी बधाई शुभकामनाएं

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं में 93.66 फीसदी बच्चे पास हुए हैं। छात्राओं ने छात्रों की तुलना में अच्छा प्रदर्शन कियाहै।

देहरादून स्कॉलर्स होम की छात्रा अवंतिका चौहान 10 वी कक्षा में 95.8% प्रतिशत अंक लाई हैं

अवंतिका के पिता देहरादून में  प्रॉपर्टी व्यवसाय से जुड़े हैं और माता बीनू चौहान मशहूर टैरो कार्ड रीडर हैं अवंतिका की कामयाबी पर परिवार में ख़ुशी का माहौल है 

हरिद्वार DPS की छात्रा आतिका खान 85.8% अंक लाई हैं आतिका खान के पिता हरिद्वार BHEL में वरिष्ठ पद पर कार्यरत है उच्च शिक्षित आतीका के पिता व उनकी माता नर्गिस ख़ान ने अपनी बेटी की मेहनत और कामयाबी पर ख़ुशी जतायी है

See also  मुख्यमंत्री धामी ने उत्तरकाशी जनपद के अतिवृष्टि से प्रभावित क्षेत्रों का हवाई सर्वेक्षण कर आपदा की स्थिति का लिया जायजा

नर्गिस बताती हैं के एग्ज़ाम के दौरान अतिका का स्वास्थ्य ठीक नहीं था लेकिन उसके बाद भी अतिका ने हिम्मत नहीं हारी और मेहनत से एग्ज़ाम दिए जिसका नतीजा कामयाबी के रूप में आज सामने आया

MSC पास आतिका की माता नर्गिस खान कहती है कि वो अपनी बेटी को भी उच्च शिक्षा देकर उज्जवल भविष्य के लिए आगे बढ़ाना चाहती है साथ ही वह सभी लड़कियों को पढ़ लिखकर आगे बढ़ने के लिए भी प्रेरित करती है ,

पीएम मोदी ने सफल छात्र छात्राओं को बधाई देते हुए महत्वपूर्ण बात कही पीएम मोदी ने सीबीएसई बोर्ड की परीक्षा मेंसफल छात्रों को बधाई दी है।

See also  शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

इसके साथ ही उन्होंने परीक्षा में असफल होने या कम अंक आने के कारण निराश छात्रों का मनोबल बढ़ाया है।

उन्होंने कहा, “जो लोग अपने अंकों से थोड़ा निराश महसूस करते हैं, मैं उनसे कहना चाहता हूं: एक परीक्षा कभी भीआपको परिभाषित नहीं कर सकती। आपकी यात्रा बहुत बड़ी है और आपकी ताकत मार्कशीट से कहीं आगे तक जातीहै। आत्मविश्वास बनाए रखें, जिज्ञासु बने रहें क्योंकि महान चीजें आपका इंतजार कर रही हैं।

You may have missed