देहरादून। उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर हो रहे उपचुनाव को लेकर नामांकन की प्रक्रिया जारी है। वहीं भाजपा के दोनों उम्मीदवारों के द्वारा आज अपना नामांकन किया गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट दोनों उम्मीदवारों के नामांकन में मौजूद रहे।
पहले मंगलौर विधानसभा उपचुनाव में बीजेपी के उम्मीदवार बनाए गए करतार सिंह भड़ाना के नामांकन में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट हरिद्वार से सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत मौजूद रहे, तो वहीं उसके बाद बद्रीनाथ विधानसभा सीट के लिए उम्मीदवार बनाए गए राजेंद्र भंडारी के नामांकन के बाद जनसभा कार्यक्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट, कैबिनेट मंत्री धन सिंह रावत भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दोनों उम्मीदवारों की जीत के के लिए जनता से समर्थन मांगते हुए भाजपा को वोट करने की अपील भी की है।
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा