देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में महालक्ष्मी किट को लेकर एक अहम फैसला लिया गया था। महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने बताया कि पहले सिर्फ बेटियों के जन्म पर ही महालक्ष्मी किट दी जाती थी। लेकिन, अब बेटों के जन्म पर भी महिलाओं को महालक्ष्मी किट प्रदान की जाएगी।
महिला एवं बाल विकास मंत्री रेखा आर्य ने कहा कि, उन्होंने पहले भी कहा था कि हम जल्द ही बेटों के जन्म पर भी महालक्ष्मी किट देंगे जिसके लिए विभाग लगातार प्रयासरत था। जिसका कि शासनादेश भी जारी कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि जनभावनाओं के अनुरूप उन्होंने ये फैसला लिया है।
More Stories
सीईओ बीकेटीसी के निर्देश पर संस्कृत विद्यालय कमेड़ा के छात्र-छात्राओं ने किया श्री बदरीनाथ धाम के शीतकालीन पूजा स्थलों एवं औली का शैक्षिक भ्रमण
पूर्व विधायक विजयपाल सजवाण ने मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से की शिष्टाचार भेंट
मुख्यमंत्री धामी से विधायक मदन कौशिक ने की शिष्टाचार भेंट, हरिद्वार ऋषिकेश गंगा कॉरिडोर को लेकर हुई चर्चा