सावधान ! देहरादून में घूम रहे आदमखोर लेपर्ड, एक और बच्चे पर लेपर्ड का हमला, वन विभाग नाकाम !

राव शफात अली / देहरादून/

आदम खोर लेपर्ड ने राजधानी देहरादून के लोगों का जीना मुहाल कर दिया और वन विभाग अभी लेपर्ड को पकड़ने में नाकाम साबित हो रहा है 

राजधानी देहरादून के सिंगली क्षेत्र में लेपर्ड  पहले एक बच्चे को अपना निशाना बना चुका है

अब अलग अलग क्षेत्रों में लेपर्ड  राह चलते लोगों पर हमला कर रहा है

ऐसी ही घटना सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हुई जिसमें एक घायल बच्चा नज़र रहा है ताज़ी घटना राजधानी देहरादून के कैनाल रोड की है जहाँ एक बच्चा अपने घर की तरफ़ जा रहा था तो बताया जाता है कि उसी वक़्त लेपर्ड नेपीछे से इस बच्चे पर हमला कर दिया है बच्चा बेहद गंभीर तरीक़े से घायल हो गया स्थानीय लोगों ने वनविभाग को सूचित किया और बच्चे को उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया

See also  एमडीडीए का अवैध निर्माण पर शिकंजा, देहरादून-ऋषिकेश में ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

इस घटना के बाद पुलिस विभाग भी जनता को सतर्क करने में जुट गया ♦

*राजपुर क्षेत्र में गुलदार द्वारा बच्चे पर हमला किए जाने की घटना पर एसएसपी देहरादून द्वारा पुलिस को जारी किएगए निर्देश*

*प्रभावित इलाके में पुलिस की गस्त बढ़ाने के दिए निर्देश*

*पुलिस द्वारा प्रभावित इलाके में सायरन बजाते हुए वाहनों से नियमित रूप से की जा रही गस्त*

*लाउड हेलरो के माध्यम से भी आसपास के लोगो को सावधानी बरतने के भी दिए जा रहे है निर्देश*

*पुलिस द्वारा वन विभाग की टीम के साथ भी समन्वय स्थापित करते हुए गुलदार को पकड़ने के किए जा रहे प्रयास*

See also  मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन

शाम लगभग 6:00 से 6:30 बजे के बीच, चीड़ों वाली खाला, रिसपाना नदी के जंगल झाड़ी क्षेत्र में गुलदार द्वारा 12 वर्षीय बच्चे निखिल, पुत्र  शेर बहादुर पर हमला किया गया, जिसमे उनके सर पर चोट आई, निखिल अपने साथियों केसाथ जंगल झाड़ी क्षेत्र में लकड़ियां बीनने गया था, जब ये घटना हुई।

घटना की सूचना पर तत्काल वन विभाग के टीम के साथ स्थानीय पुलिस टीम भी मौके पर पहुंची।

राजपुर क्षेत्र में हुई घटना के संबंध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून द्वारा प्रभावित क्षेत्र में पुलिस की गस्त बढ़ाने केसंबंध में थानाध्यक्ष राजपुर को निर्देशित किया गया है, साथ ही वन विभाग के टीम के साथ समन्वय स्थापित करते हुएप्रभावित इलाकों में लोगों को गुलदार के हमले के प्रति सावधान किया जा रहा है।