सलमान ख़ान की हिरोइन रही आयशा टाकिया ने कराई सर्जरी, फैंस को पसंद नहीं आ रहा आयशा टाकिया का नया लुक !

राव आरिज़ जमींदार /बॉलीवुड/
बॉलीवुड
की बेहद ख़ूबसूरत अभिनेत्रियों में शुमार आयशा टाकिया हज़ारों लोगों के दिलों पर राज करती हैं बहुत पहले सलमान ख़ान के साथ जब उनकी फ़िल्म रिलीज़ हुई तो आयशा टाकिया को भी लोगों ने ख़ूब पसंद किया था अब अपनी ख़ूबसूरती को और बेहतर बनाने के लिए आयशा ने सर्जरी कराई है इस पर लोगों की मिली जुली राय हैं कुछ लोगोंको इस अभिनेत्री का नया रूप बिलकुल भी पसंद नहीं रहा है ,

सलमान खान की खास हीरोइन आयशा टाकिया का रूप रंग पूरी तरह से बदल चुका है। वांटेड फिल्म में सलमान केसाथ उनकी जोड़ी लोगों को बहुत पसंद आई थी। हाल ही में अब सोशल मीडिया पर आयशा की सर्जरी के बाद नईतस्वीर सामने आई है। इन तस्वीरों में उन्हें देखकर लोग पहचानने से भी इंकार कर रहे हैं। जिस किसी ने भी आयशा केइस नए अवतार को देखा है तब लोग यही कहते नजर रहे हैं कि इस अभिनेत्री को सर्जरी करवाना बेहद महंगा पड़गया है जिसकी वजह से ही लोग उनका जमकर मजाक बना रहे हैं।

ऐसा नहीं है कि सिर्फ़ आयशा टाकिया ने अपने फेस की सर्जरी करवाकर उसे ख़ूबसूरत लुक देने की कोशिश की हो आयशा से पहले भी हॉलीवुड बॉलीवुड की कई अभिनेत्रियां अपने फेस की सर्जरी करा चुकी है !