रमेश पोखरियाल निशंक को भाजपा ने दूध में से मक्खी की तरह बाहर निकाल फेंका है – गरिमा दसौनी

देहरादून  /

लोक सभा चुनाव के दौरान राजनीतिक बयानबाजी का दौर अपने चरम पर है इस जंग में भाजपा और कांग्रेस के बीच तीखे वार पलटवार देखने को मिल रहे हैं उत्तराखंड कांग्रेस की मुख्य प्रवक्ता गरिमा मेहरा दसौनी ने भाजपा के वरिष्ठ नेता व पूर्व मुख्यमंत्री रहे डॉक्टर रमेश पोखरियाल निशंक की प्रेस वार्ता पर कटाक्ष करते हुए कहा  की रमेश पोखरियाल निशंक को भारतीय जनता पार्टी ने दूध में से मक्खी की तरह बाहर निकाल फेंका है,ऐसे में प्रेस वार्ता कर निशंक चर्चाओं में रहने का नाकाम प्रयास कर रहे हैं। रमेश निशंक का भाजपा में हाल ये है ,बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले 

दसोनी ने निशंक द्वारा बीते दिनों दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई इंडिया गठबंधन की महारैली को भानुमती का पिटाराकरार करने पर दसौनी ने पलटवार करते हुए कहा की इंडिया गठबंधन को भानुमती का पिटारा कहने वाले भाजपाईसूरमा पहले अपने गिरेबान में झांके और उत्तराखंड समेत पूरे देश में जिस तरह से उन्होंने स्वयं के दल को कूड़ा दान बनादिया है, हर दल से बागी दागी लोगों को ले जाकर अपने कार्यकर्ताओं के ऊपर थोपने का काम किया है उसका परिणामउन्हें आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा।

See also  सीएम धामी ने नवनियुक्त परिवहन आरक्षियों को प्रदान किये नियुक्ति पत्र, सरकारी नौकरी मात्र नौकरी नहीं बल्कि सामाजिक उत्तरदायित्व – सीएम धामी

दसौनी ने कहा कि भाजपा कितनी हताश निराश और बदहाल है  इस बात से अंदाजा लगाया जा सकता है कि उसे तोस्वयं पर,ना स्वयं की नीतियों पर और स्वयं के कार्यकर्ताओं पर विश्वास रह गया है और आज लोकसभा चुनाव कीबैतरणी पार करने के लिए दूसरे दलों से आयात किए हुए नेताओं पर निर्भर रहना पड़ रहा है ।रमेश पोखरियाल निशंकके परिवारवाद वाले आरोप पर दसौनी ने कहा कि निशंक दूसरों पर पत्थर फेंकने से पहले अपने कांच का घर देखना भूलें। दसौनी ने निशंक से सवाल करते हुए कहा की अगर हिम्मत है तो टिहरी से भाजपा प्रत्याशी रानी राजलक्ष्मी कीपारिवारिक पृष्ठभूमि बताने की हिम्मत करें निशंक। पिथौरागढ़ की चन्द्रा पंत ,बागेश्वर की पार्वती दास,कैंटविधानसभा की सविता कपूर , सल्ट के महेश जीना,थराली की मुन्नी देवी ,जौनसार की मधु चौहान समेत विकासभगत, नेहा जोशी , इत्यादि की राजनीतिक पृष्ठभूमि भी बताने का कष्ट करें निशंक तो बड़ी कृपा होगी। दसौनी ने कहाकि निशंक आज प्रेस वार्ता कर अपनी उपलब्धियां गिनाने का नाकाम प्रयास तो कर रहे हैं परंतु अब पछताए होत क्याजब चिड़िया चुग गई खेत?दसौनी ने कहा की यही उपलब्धियां उन्हें अपने हाई कमान को गिनाने की जरूरत है क्योंकिउनका टिकट हरिद्वार से इन तमाम उपलब्धियां के बावजूद उनकी ही पार्टी के हाई कमान ने काटा है इसका तात्पर्य यहहै कि निशंक की उपयोगिता अब भारतीय जनता पार्टी में समाप्त हो चुकी है ,और निशंक के माथे पर एक फेलमुख्यमंत्री और एक फेल सांसद का तमगा उन्हीं की पार्टी ने जड़ दिया है।

See also  मुख्यमंत्री आवास में बैठक के दौरान मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को दिये निर्देश, सरकारी भूमि से अवैध अतिक्रमण हटाने की निरंतर कार्यवाही की जाए

 

You may have missed