हरिद्वार-4 नवम्बर 2024
उत्तराखंड में सियासी जमीन तयार करने में जुटी आम आदमी पार्टी अब केजरीवाल विचार मंच के माध्यम से जनता तक पहुंचने के हर संभव प्रयास कर रही है
ताकि केजरीवाल विचार मंच के जरिए पार्टी की कार्यशैली को भी जनता तक पहुंचाया जा सके
इसके लिए प्रदेश में केजरीवाल विचार मंच से जुड़े पदाधिकारी मंच को विस्तार देने के लिए लगातर अलग अलग क्षेत्रों में ख़ास बैठकों का आयोजन कर रहें है
इसी कड़ी में हरिद्वार – सिंह मार्किट निकट सेंटमैरी ज्वालापुर हरिद्वार में केजरीवाल विचार मंच की बैठक आहूत कीगई।
जिसमें केजरीवाल विचार मंच के संरक्षक आज़ाद अली एवं उमा सिसोदिया की उपस्थिति मंच विस्तार कर जिम्मेदारीदी गई है
1. प्रदेश अध्यक्ष – ओ. पी. मिश्रा
2. प्रदेश संगठन महासचिव – हेमा भंडारी
3. प्रदेश उपाध्यक्ष – सुदेश सैनी
4. प्रदेश उपाध्यक्ष – सुधा पटवाल
5. प्रदेश मिडिया प्रभारी – विपिन खन्ना
6. प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेल – एडवोकेट अभिषेक बहुगुणा
7. प्रदेश सह संगठन सचिव – रिहाना परवीन
8. प्रदेश संगठन समन्वयक – सीमा कश्यप
9. ठा.परवीन कुमार सिंह – प्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय समाज
10. राजीव तोमर – जिलाध्यक्ष परवादून
11. प्रदेश सचिव – संध्या चौटाला
More Stories
स्पा सेंटर्स पर पुलिस की आकस्मिक रेड, आपत्तिजनक स्थिति में मिले महिलाएं पुरुष ,4 स्पा संचालक गिरफ्तार !
देहरादून में हो रही थी कोई ख़तरनाक डील, पुलिस ने पकड़ी रेडियोएक्टिव संदिग्ध मशीन , पाँच संदिग्ध आरोपी गिरफ़्तार !
बिना विस्थापन बेकसूर लोगों को उजाड़ने पर आमादा है भाजपा सरकार : राजीव महर्षि