डकैतों का DSP गिरफ़्तार,अनिल सोनी उर्फ डी एस पी को हरियाणा से दून पुलिस ने पकड़ा, रिलायंस ज्वेलरी शोरूम डकैती के लिए की थी रैकी !

राव शफात अली / देहरादून /

देहरादून के रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती की परतदरपरत अब दून पुलिस खोलती जा रही है पहले ही इस डकैती कांड में शामिल 11 आरोपियों की गिरफ़्तारी पुलिस कर चुकी है अब एक और बड़ी कामयाबी पुलिस को मिली है ,रिलायंस ज्वेलरी शोरूम में डकैती के लिए रैकी करने वाले एक और आरोपी को दून पुलिस ने हरियाणा से गिरफ़्तारकिया है,इस गिरफ़्तारी को पुलिस के लिए बड़ी कामयाबी के तौर पर देखा जा सकता है

हरियाणा से गिरफ़्तार किया गया आरोपी सांगली महाराष्ट्र में रिलायंस शोरूम में हुई डकैती की घटना में भी मुख्यअभियुक्त था

इसी शातिर अनिल सोनी उर्फ डीएसपी को दून पुलिस ने यमुनानगर हरियाणा से  गिरफ्तार किया है

अभियुक्त ने सांगली महाराष्ट्र में खुद को डिप्टी एस0पी0 बताकर अपने साथियों के साथ रिलायंस ज्वैलरी शोरूम मेंडकैती की घटना को अजांम दिया गया था।

अभियुक्त देहरादून में रिलायंस ज्वैलरी शोरूम में हुई डकैती की घटना में भी शामिल था, जिसके द्वारा घटना से पहले ज्वैलरी शोरूम की रैकी की गई थी। यही वो सूत्रधार था जो पल पल की जानकारी इस कांड से जुड़े हुए सभी डकैतों को दे रहा था अभियुक्त को देहरादून लाकर उससे विस्तृत पूछताछ की जायेगी उम्मीद है किअनिल सोनी के पकड़े जाने के बाद देहरादून के रिलायंस शोरूम में हुई डकैती की कुछ और जानकारियां दून पुलिस को मिल पाएगी