एमडीडीए का अवैध निर्माण पर शिकंजा, देहरादून-ऋषिकेश में ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

देहरादून : मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (MDDA) द्वारा अवैध निर्माणों और प्लॉटिंग के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए देहरादून व ऋषिकेश क्षेत्र में कई स्थलों पर ध्वस्तीकरण अभियान चलाया गया। यह कार्रवाई संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेश पर की गई। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण क्षेत्रान्तर्गत, विभिन्न स्थानों देहरादून,ऋषिकेश में की जा रही प्लाॅटिंग व अवैध निर्माणों आदि पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। राहुल राय द्वारा मेहुवाला माफी में लगभग 08 से 10 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों के आदेश पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।

सत्यवीर सिंह चौहान द्वारा कैलासपुर मेहुवाला माफी में लगभग 08 से 10 बिघा में की जा रही अवैध प्लाॅटिंग पर संयुक्त सचिव गौरव चटवाल के आदेशों के आदेश पर कार्यवाही करते हुये ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। घनश्याम मल्ल व मनमोहन तिवारी द्वारा पृथक-पृथक न्यू आवास विकास भरत विहार निकट हरि अपार्टमेन्ट ऋषिकेश में बिना भवन मानचित्र स्वीकृति के किये जा रहे अवैध निर्माणाधीन भवनों पर ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। उक्त कार्यवाही में सहायक अभियन्ता शशांक सक्सेना, राजेन्द्र बहुगुणा,अवर अभियन्ता मनवीर सिंह, मुनेश राणा, जितेन्द्र सिंह, प्रवेश नौटियाल सुपरवाईजर व पुलिस बल मौजूद रही।

See also  उत्तराखंड: कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में फेरबदल

You may have missed