केजरीवाल विचार मंच का उत्तराखंड में हुआ विस्तार |

हरिद्वार-4 नवम्बर 2024

उत्तराखंड में सियासी जमीन तयार करने में जुटी आम आदमी पार्टी अब केजरीवाल विचार मंच के माध्यम से जनता तक पहुंचने के हर संभव प्रयास कर रही है 

ताकि केजरीवाल विचार मंच के जरिए पार्टी की कार्यशैली को भी जनता तक पहुंचाया जा सके

इसके लिए प्रदेश में केजरीवाल विचार मंच से जुड़े पदाधिकारी  मंच को विस्तार देने के लिए लगातर अलग अलग क्षेत्रों में ख़ास बैठकों का आयोजन कर रहें है

इसी कड़ी में हरिद्वारसिंह मार्किट निकट सेंटमैरी ज्वालापुर हरिद्वार में केजरीवाल विचार मंच की बैठक आहूत कीगई।

जिसमें केजरीवाल विचार मंच के संरक्षक आज़ाद अली  एवं उमा सिसोदिया की उपस्थिति मंच विस्तार कर जिम्मेदारीदी गई है

1. प्रदेश अध्यक्ष. पी. मिश्रा

2. प्रदेश संगठन महासचिवहेमा भंडारी

3. प्रदेश उपाध्यक्षसुदेश सैनी

4. प्रदेश उपाध्यक्षसुधा पटवाल

5. प्रदेश मिडिया प्रभारीविपिन खन्ना

6. प्रदेश अध्यक्ष लीगल सेलएडवोकेट अभिषेक बहुगुणा

7. प्रदेश सह संगठन सचिवरिहाना परवीन

8. प्रदेश संगठन समन्वयकसीमा कश्यप

9. ठा.परवीन कुमार सिंहप्रदेश अध्यक्ष क्षत्रिय समाज

10. राजीव तोमरजिलाध्यक्ष परवादून

11. प्रदेश सचिवसंध्या चौटाला

You may have missed