सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच का क्षेत्र स्ट्रीट लाइटों से हुआ जगमग, एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल पर लगाई गई 291 लाइटें

देहरादून: विधायक रायपुर उमेश शर्मा काऊ ने मंगलवार को नगर निगम की ओर से सहस्रधारा क्रॉसिंग से आईटी पार्क के बीच लगी स्ट्रीट लाइटों का लोकार्पण किया। उप नगर आयुक्त गोपाल राम बिनवाल ने बताया कि नगर नगम ने एक करोड़ सात लाख की लागत से 157 बिजली पोल और इन पर 291 लाइटें लगवाई हैं। इस दौरान अधिशासी अभियंता रचना पायल, पथ काश निरीक्षक रंजीत सिंह राणा आदि मौजूद रहे।

See also  मुख्यमंत्री ने टनकपुर से कैलाश मानसरोवर यात्रा के पहले दल को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना, देवभूमि से शिवधाम की ओर पहला कदमः मुख्यमंत्री

You may have missed