नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह की गोली मारकर हत्या !

देहरादून /

उधमसिंहनगर में गुरुवार सुबह अचानक अज्ञात लोगों ने प्रसिद्ध नानकमत्ता गुरुद्वारा के मुख्य सेवक बाबा तरसेम सिंह को गोली मार दी। घटना के बाद आनन-फानन में उन्हें निजी हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां अस्पताल ने बाबा तरसेम सिंह की मौत की पुष्टि की।

बाबा के दो गोली पेट और गर्दन पर लगी है। खटीमा ले जाते समय रास्ते में उनकी मौत हो गई। अस्पताल में उनकी मौत की डॉक्टर ने पुष्टि की। इस घटना से क्षेत्र में तनाव फैल गया। इससे पहले बाबा तरसेम सिंह ने 20 दिन पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी जान माल का खतरा भी बताया था।

See also  शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

आनन-फानन में पुलिस घटना स्थल पर पहुंची, जिसके बाद पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्यवाही की और हत्यारों की तलाश में जुट गई।

घटना को लेकर सिख समाज में आक्रोश बना हुआ है, हालांकि अभी स्थिति सामान्य है।

आपको बता दें कि बाबा तरसेम सिंह सुबह करीब 6:30 बजे रोज की तरह ही गुरुद्वारे में मत्था टेकने के बाद लंगर हॉल के बाहर बैठे थे। इसी बीच बाइक पर दो पगड़ी धारी आए और बाबा को गोली मारकर भाग निकले। पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी है।

You may have missed