16 मार्च से आचार संहिता लगाए जाने के बाद अब तक 3 करोड़ 60 लाख रुपए किए गए हैं सीज !

देहरादून/

 

16 मार्च से आचार संहिता लगाए जाने के बाद अब तक पूरे प्रदेश में 18 विभाग निगरानी कर रहा है जिसमे अब तक 3 करोड़ 60 लाख रुपए सीज किए गए हैं

इस कार्यवाही में सबसे ज्यादा 81 लाख रुपए हरिद्वार में सीज किए गए हैं इसके अलावा उधमसिंहनगर में 70 लाख रुपए, देहरादून से अब तक 67 लाख रुपए सीज हुए हैं

वहीं इस कार्यवाही में सबसे ज्यादा मुकदमे एनडीपीएस एक्ट में दर्ज हुए हैं अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी वी के जोगदंडे ने जानकारी देते हुए बताया कि इस साल लोकसभा चुनाव के लिए 12 हजार 500 वाहनों की आवश्यकता है जिसमें से 7000 छोटे वाहन उपयोग में ले जाएंगे जबकि यह संख्या और भी ज्यादा बढ़ सकती है क्योंकि पर्वतीय क्षेत्रों में सबसे ज्यादा छोटे वाहन प्रयोग में ले जाते हैं। इन वाहनों के लिए पिछले साल की अपेक्षा इस साल वाहनों का किराए और चालकों के प्रतिदिन मानदेय में भी बढ़ोतरी की गई है

See also  मुख्यमंत्री के निर्देशन में फ्रंटफुट पर जिला प्रशासन, दर्जनों मोबाईल टावर सील, एक बाद एक बड़े एक्शन

पूर्व में छोटे वाहनों का 750 और बड़े वाहनों का 1800किराया हुआ करता था पर इस बार किराए में बढ़ोतरी करते हुए छोटे वाहनों का 1430 और बड़े वाहनों का 2840 और 30 सीटर से बड़े वाहन का 3800 रूपए प्रति दिन तय किया गया है और साथ ही साथ 150 रूपए प्रति दिन खान–पान 200 रूपए मानदेय का निशुल्क भी दिया जाएगा

You may have missed