देहरादून/नई दिल्ली : “पीएम सूर्य घर : मुफ़्त बिजली योजना” के तहत पाएँ मुफ़्त बिजली एवं सब्सिडी। भारतीय डाक विभाग एवं नवीन और नवीनीकरण ऊर्जा मंत्रालय (MNRE) के समन्वय से संचालित “पीएम सूर्य घर: मुफ़्त बिजली योजना” के माध्यम से प्रदेश का हर घर अब रोशन होगा । इसी कड़ी में उत्तराखंड डाक विभाग के पत्रवाहकों एवं फील्ड स्टाफ द्वारा घर – घर जाकर लोगों को इस योजना हेतु जागरूक किया जा रहा है । इस योजना के तहत एक किलोवाट से 3 किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा सब्सिडी प्रदान की जाएगी । एक किलोवाट क्षमता का सोलर पैनल एक दिन में लगभग 4 से 5.5 यूनिट बिजली उत्पन्न कर सकता है । उक्त योजना का लाभ लेने हेतु इच्छुक आवेदक अपने नजदीकी डाकघर से संपर्क करके सम्पूर्ण जानकारी प्राप्त कर ऑनलाइन पंजीकरण करवा सकते हैं । सोलर पैनल लगवाने पर सरकार द्वारा दी जाने वाली सब्सिडी का विवरण निम्नवत है –
क्र. सं. | औसत मासिक बिजली खपत | सौर योजना की क्षमता | सब्सिडी |
1. | 0-150 यूनिट | 1-2 KV | 30,000 से 60,000 |
2. | 150-300 यूनिट | 2-3 KV | 60,000 से 78,000 |
3. | 300 से अधिक यूनिट | 3 KV से अधिक | 78,000 |
More Stories
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
उत्तराखण्ड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब