गंगोत्री स्थित प्राचीन नाग वासुदेवता मन्दिर का जल्द होगा जीर्णोद्वार, संतों का मिला आशीर्वाद |

हरिद्वार /

उत्तराखंड के गंगोत्री मे स्थित नाग वासुकी देवता का सैकड़ो वर्ष पुराना मंदिर स्थित है जिसकी दीवार और छत समय के बाद जर्ज़र अवस्था मे हो गई है तो वही आपको बतादे कई गाव के लोगो के लिये ये मंदिर बड़ा आस्था का केंद्र है तो वही मंदिर की अब जर्ज़र अवस्था को देख श्रद्धालुओ मे भी खासी मायूसी है जिसको लेकर मंदिर समिति ने बैठक कर मंदिर के जीर्णोद्वार का फैसला लिया है, इस दौरान मंदिर समिति के अध्यक्ष सुभाष चंद्र नौटियाल ने बताया की नाग वासुकी देवता का मंदिर सैकड़ो वर्षो से यहाँ स्थित है और भगवान नाग वासुकी सभी छेत्रवासियो पर अनुकम्पा बना कर रखते है इसलिए हमारा भी कर्तव्य है की हम भी हमारे देवता को भव्य और सुन्दर मंदिर मे स्थापित करे, इसलिये समिति ने फैसला लिया है की मंदिर का पुनरोत्थान किया जाये, जिसके लिये मंदिर के भव्य नवनिर्माण के लिए संसाधन जुटाने के लिये पूज्य संतो के आशीर्वाद के साथ धर्मनगरी हरिद्वार से शुरुआत की जा रही है
तो वही मंदिर समिति के संयोजक पंडित विनेश उनियाल ने बताया की मंदिर समिति ने हरिद्वार के पूज्य संतो व हरिद्वार के गणमान्य लोगो को नवनिर्मित मंदिर निर्माण के बारे मे जानकारी दी जा रही है जिनमे मुख्यरूप से दक्षिण काली मंदिर के महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानंद व बाबा हठयोगी, पूर्व केबिनेट मंत्री स्वामी यतिश्वारानंद, पूर्व विधायक संजय गुप्ता रहे, और आगामी 14 फरवरी को मंदिर प्रांगण मे भव्य मेले का आयोजन किया जा रहा है जिसके उद्घाटन के लिये खानपुर विधायक उमेश शर्मा को विशेष रूप से आमंत्रित किया गया है इस दौरान नाग वासुकी देवता मंदिर समिति मे मुख्यरूप से धर्मेंद्र सिंह राणा (सचिव) रविन्द्र सिंह राणा (कोषाध्यक्ष) रजत अग्रवाल (मीडिया प्रभारी) आदि मौजूद

See also  मैक्स सुपर स्पेशलिटी अस्पताल देहरादून ने सर्दियों में बढ़ते हार्ट अटैक के प्रति किया जागरुक