थाना क्लेमेंटाउन को मिला Best Police Station का Certificate ।

राव शफात अली / Dehradun /

गणतंत्र दिवस के मौक़े पर थाना क्लेमेंटाउन के नाम एक बड़ी उपलब्धि जुड़ी  है प्रदेश के सभी पुलिस स्टेशन में थाना क्लेमनटाउन को सर्वश्रेष्ठ  पुलिस स्टेशन का गौरव मिला है बेस्ट पुलिस स्टेशन के सम्मान से थाना क्लेमेंटाउन के थानाध्यक्ष को गणतंत्र दिवस के इस मौक़े पर यह सम्मान पत्र दिया गया

जनपद देहरादून के थाना क्लेमेनटाउन को वर्ष 2023 के लिए प्रदेश का सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन किया गया चयनित*

*गृह मंत्रालय, भारत सरकार के सभी मापदंडों पर खरा उतरा था थाना क्लेमेनटाउन*

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  द्वारा थानाध्यक्ष क्लेमेनटाउन को Best Police Station का Certificate किया प्रदान*

See also  केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति

गृह मंत्रालय, भारत सरकार द्वारा पूर्वनिर्मित मापदंडों के आधार पर वर्ष 2023 के लिए जनपद देहरादून के थाना क्लेमनटाउन को प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ पुलिस स्टेशन के रूप में चयनित किया गया है। गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड महोदय द्वारा थानाध्यक्ष क्लेमेंट टाउन को Best Police Station का Certificate प्रदान किया गया।