IPS अजय सिंह को फिर मिला बड़ा सम्मान, PM का भ्रमण कार्यक्रम कराया था सकुशल सम्पन्न ।

राव शफात अली / देहरादून/

 देहरादून ज़िले के पुलिस कप्तान  अजय सिंह को उनकी कार्यशैली के लिए एक बार फिर से सम्मानित किया गया है क़ानून व्यवस्था को दुरुस्त रखने और अपने काम के प्रति निष्ठा रखते हुए IPS अजय सिंह लगातार उपलब्धियों को हासिल कर रहे हैं अजय सिंह को एक तजुर्बेकार पुलिस ऑफ़िसर के रूप में जाना जाता है अपनी कुशल पुलिस कार्यशैली के  चलते समय समय पर उनको सम्मानित किया जाता है  गणतंत्र दिवस के मौक़े पर उत्तराखंड के DGP अभिनव कुमार ने एक बार फिर से अजय  सिंह को सम्मानित कर बधाई भी दी है

दरअसल यह सम्मान अजय सिंह और अन्य पुलिस अधिकारियों को  प्रधानमंत्री, भारत सरकार के दिसंबर माह में जनपद देहरादून के भ्रमण कार्यक्रम के सकुशल संपन्न होने पर दिया गया है

See also  सीएम धामी के निर्देश पर एक और बड़ी कार्रवाई, सरकारी योजनाओं का गलत लाभ उठाने के मामले में मुकदमे दर्ज

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड की और से  सभी अधिकारियों को प्रदान किए गए प्रशस्ति पत्र* प्रधानमंत्री भारत सरकार के दिनांक 8 दिसंबर 2023 को जनपद देहरादून में भृमण कार्यक्रम को सकुशल संपन्न कराए जाने पर पुलिस महानिदेशक उत्तराखंड  द्वारा गणतंत्र दिवस के अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून सहित जनपद के अन्य आलाधिकारियों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

*गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद देहरादून से सम्मानित होने वाले अधिकारीगण*

1-  अजय सिंह, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून
2-  सर्वेश पवार, पुलिस अधीक्षक यातायात, देहरादून
3-  लोकजीत सिंह, पुलिस अधीक्षक ग्रामीण देहरादून
4-  मुकेश कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक, पुलिस दूरसंचार, देहरादून

You may have missed