देहरादून /
पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत राज्य सरकार को घेरने के लिए अक्सर मौन उपवास पर बैठते हैं राज्य सरकार को घेरने का हरदा कोई भी मौक़ा नहीं गंवाते ,गणतंत्र दिवस के दिन भी हरीश रावत ने राज्य सरकार को किसानों के मुद्दे पर चेताते हुए अपना मौन उपवास रक्खा उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए किसानों के पक्ष में कुछ इस तरह लिखा
#गणतंत्र_दिवस_जिंदाबाद,
हमारा तिरंगा जिंदाबाद
मेरा यह #मौन_उपवास उन संघर्षशील किसानों को समर्पित है जो लोग अपने फसल के उचित मूल्य के जिनमें गन्नापैदा करने वाला #किसान भी सम्मिलित है, जिसकी आशाओं पर राज्य सरकार, जिसमें चाहे उत्तराखंड हो, उत्तर प्रदेशहो, उन्होंने तुषारापात करने का काम किया है। मैं उन किसान भाइयों के साथ अपनी एक जुटता जाहिर करने के लिएयह मौन व्रत उनको समर्पित कर रहा हूं, उनके संघर्ष व परिश्रम को समर्पित कर रहा हूं और गणतंत्र दिवस के मौके परउनको बधाई देते हुए उनसे कहना चाहता हूं कि आप हमारे गणतंत्र की हमारी शान हैं, अभिमान हैं।
More Stories
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
उत्तराखण्ड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब