लोक निर्माण विभाग कॉन्ट्रैक्टर एसोशिएशन की हुई ख़ास बैठक |

दून हेडलाइंस /देहरादून /

लोक निर्माण विभाग कॉन्ट्रैक्टर एसोशिएशन ने एक ख़ास बैठक के दौरान निर्णय लिया कि जल्द ही नई कार्यकारणी केलिए चुनाव आयोजित किए जाएंगे दरअसल कार्यकारणी का 2 वर्षीय कार्यकाल ख़त्म होने के बाद अभी ज़िम्मेदारी गोविंद सिंहपुंडीर ही संभाल रहे हैं

जल्द ही चुनाव होने के बाद नई कार्यकारणी वजूद में जाएगी और ठेकेदारों के हित के लिए कार्यकारणी कार्य करती रहेगी

आज ख़ास बैठक में पीडब्लूडी ठेकेदार कल्याण संगठन के पूर्व अध्यक्ष गोविंद सिंह पुंडीर पूर्व अध्यक्ष मनोज पंवार केनेतृत्व में  आयोजित बैठक में संगठन से जुड़े हुए सभी लोग मौजूद थे बैठक में ठेकेदारों की पेमेंट और सभी ठेकेदारों को विभाग से कार्य मिलते रहे इसको लेकर भी विस्तृत चर्चा हुई साथ ही मनोज पंवार ने जानकारी देते हुए बताया की

See also  एमडीडीए का अवैध निर्माण पर शिकंजा, देहरादून-ऋषिकेश में ताबड़तोड़ ध्वस्तीकरण की कार्यवाही

आज की बैठक में तय हुआ कि आगामी बैठक  में संगठन के चुनाव और पदाधिकारियों को चुनने के लिए एक कार्ययोजना तैयार की जाएगी ताकि मजबूती से कॉन्ट्रैक्टर एसोसिएशन ठेकेदारों के हित में कार्य करती रहे