भाजपा ने कांग्रेस को बता दिया राक्षस प्रवृति ,फिर कांग्रेस भी हो गई आग बबूला, भट्ट को दे दिया ऐसा जवाब !

राव शफात अली / देहरादून /

अयोध्या में रामलला की भव्य मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा की तैयारी चल रही है तो वहीं दूसरी ओर राजनीतिक दलों में एक दूसरे के ख़िलाफ़ बयानबाजी का दौर शुरू हुआ है भाजपा ने कांग्रेस को राक्षस प्रवृति को बताया तो कांग्रेस ने भी पलटवार किया है

हर तरफ़ भगवान राम के जयकारे हैं अयोध्या में दिव्य और भव्य मंदिर लगभग बनकर तैयार हैं और 22 जनवरी को राम लला की प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियां चल रही है राम भक्तों को 22 जनवरी का इंतज़ार है
लेकिन दूसरी तरफ़ इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक दलों में एक अजीब ही बहस छिड़ी है
उत्तराखंड की अगर बात करते हैं तो BJP और कांग्रेस के बीच 22 जनवरी को मुद्दा बनाकर एक दूसरे पर वार पलटवार किया जा रहा है भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष महेन्द्र भट्ट ने तो कांग्रेस को राक्षस प्रवृति तक का क़रार दे दिया ……
महेंद्र भट्ट ने कहा कि शंकराचार्य कभी भी किसी को भगवान के दर्शन करने से नहीं रोकते वह अपने हिसाब से तिथि तय करेंगे लेकिन जैसे पुराने काल खंड में ऋषि मुनियों की तपस्या में राक्षस विध्न डालते थे ऐसे ही आज कांग्रेस की प्रवृति नज़र आ रही है

See also  शिक्षा मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय में वर्चुअल स्टूडियो का किया निरीक्षण, दिए अहम निर्देश

उधर भाजपा के इस बयान पर कांग्रेस आग बबूला है
कांग्रेस की और से भी जवाब आना लाज़मी था
लिहाज़ा कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष करण माहरा ने महेंद्र भट्ट के बयान पर पलटवार करते हुए कहा कि महेंद्र भट्ट का सौभाग्य है कि वो ब्राह्मण कुल में पैदा हुए
लेकिन ब्राह्मण कुल का दुर्भाग्य है कि महेंद्र भट जैसे व्यक्ति ब्राह्मणों में पैदा हुए

ग़ौरतलब है कि 22 जनवरी को अयोध्या में रामलला के मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा होनी है लेकिन उससे पहले ही देश भर में इस मुद्दे पर सियासत चल रही है सत्ता पक्ष और विपक्षी दलों के बीच तीखे बयानों का दौर जारी है ये बयान अब इस हद तक बढ़ गये के एक दूसरे के जाती कुल और एक दूसरे को राक्षस प्रवृति का बताने तक जा पहुंची है

See also  मुख्य सचिव आनंद बर्धन ने यूपीसीएल की 124वीं बैठक में दिए अहम निर्देश, सीमांत गांवों तक पहुंचेगी ग्रिड बिजली, उपभोक्ताओं को मिलेगी सस्ती और विश्वसनीय आपूर्ति

देहरादून से राव शफात अली की रिपोर्ट