राव आरिज़ जमींदार/ देहरादून/
लोक सभा चुनाव को लेकर तमाम पार्टियां चुनावी रणनीति में जुटी हैं भाजपा और कांग्रेस में वार पलटवार का दौर भीलगातार जारी है
लोकसभा चुनाव को लेकर जहां भाजपा ने अपने नेताओं को खास जिम्मेदारी देते हुए हर पोलिंग बूथ को मजबूत करनेकी रणनीति के तहत रात्रि प्रवास पोलिंग बूथ कर जनता के बीच पार्टी की मजबूती बढ़ाने का प्रयास है
ऐसे में धामी सरकार में शामिल कैबिनेट मंत्रियों का कहना है कि संगठन के द्वारा जो भी जिम्मेदारियां चुनाव को लेकरदी जाएगी उनको पुरी उम्मीद के साथ पूरा किया जाएगा, समय–समय पर सभी मंत्री जनता के बीच रात्रि प्रवास केकार्यक्रम भी करते आए हैं और कैबिनेट मंत्री प्रेम चंद्र अग्रवाल ने बताया की पोलिंग बूथ पर रात्रि प्रवास का कार्यक्रमरखा गया है तो पार्टी की मजबूती के साथ जनता की समस्याओं को भी बूथ पर सुना जाएगा।
“भाजपा के रात्रि बूथ प्रवास पर कांग्रेस का कटाक्ष“
कांग्रेस उपाध्यक्ष मथुरा दत्त जोशी का कहना है भाजपा पहले भी प्रवास की बात कर चुकी है प्रवास के नाम पर भाजपाप्रदेश की जनता को गुमराह कर रही है देश प्रदेश में बेरोजगारी महंगाई पर बीजेपी जनता को जवाब नहीं दे रही है देशकी जनता महंगाई भ्रष्टाचार से त्रस्त है भाजपा जितना मर्जी जोर लगा दे आने वाले लोकसभा चुनाव निकाय चुनाव मेंप्रदेश व देश की जनता महंगाई भ्रष्टाचार नहीं भूलेगी !
More Stories
केन्द्र सरकार की ओर से कृषि एवं बागवानी विकास की विभिन्न योजनाओं को 3800 करोड़ रुपए की दी गई सैद्धांतिक सहमति
अवीवा लाइफ इंश्योरेंस ने रिटायरमेंट इनकम और यूलिप श्रेणियों में जीता ‘प्रोडक्ट ऑफ द ईयर 2025’ पुरस्कार
उत्तराखण्ड के 6 राजनैतिक दलों को चुनाव आयोग का नोटिस, 15 दिन में देना होगा जवाब